भविष्य के सपनों को साकार करने का बेहतरीन तरीका है ब्लॉग लिखना. अच्छे लेखन से आप घर बैठे लाखों रूपये अर्जित कर सकते हैं. विद्यार्थियों को ब्लॉग से जुड़ी यह सारी जानकारी sunilnehra.com के सम्पादक सुनील नेहरा ने चौधरी देवी लाल विश्व विद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में चल रही १५ दिवसीय कार्यशाला में दी. नेहरा ने कार्यशाला के पहले चरण में ब्लॉग का इतिहास तथा उस से जुड़े तथ्यों से परिचित करवाया. ब्लॉग जिसे ऑनलाइन डायरी भी कहा जाता है, की शुरुआत सन २००० में हुई और सन २००४ में इसमें तेजी से सक्रियता बढ़ी. उन्होंने बताया की ब्लोगिंग के पिता अमित अग्रवाल को कहा जाता है.इसके अतिरिक्त ब्लॉग के ज़रिये नाम व धन कमाने वाले चर्चित भारतीय नामों में अमित भवानी, ओम, हर्ष अग्रवाल,जसपाल सिंह,निर्मल, राहुल बंसल इतियादी हैं, जो लाखों में कमाई कर रहे हैं. लेखन के विषय पर नेहरा ने कहा कि लेखन का कार्य जूनून से करें. बिना रूचि के लिखना मुश्किल है इसलिए रूचि के विषयों पर लिखना शुरू करें. कार्यशाला के दुसरे चरण में विद्यार्थियों ने नेहरा से कई सवाल किये. भाषा के चुनाव से जुड़े प्रश्न पर नेहरा ने कहा कि अंग्रेजी भाषा में लिखना बेहतर विकल्प है साथ ही अंग्रेजी में लिखने से कमाई ज्यादा व जल्दी होगी. जहाँ तक अंग्रेजी सीखने की बात है तो लिखते लिखते ही अभ्यास हो जायेगा. सामग्री से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा के नक़ल की गयी सामग्री कभी भी न डालें, स्वयं लिखें, अच्छा लिखें ताकि आपको अधिक से अधिक लोग पढ़ें. एक विद्यार्थी ने उनके अनुभव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे भटक भटक कर ही सीखें हैं. आपको किसी भी प्रकार कि ब्लॉग से जुड़ी कोचिंग कहीं पर भी नहीं मिलेगी, खुद मेहनत करें और सीखें. अंत में विभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने सुनील नेहरा को धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में ब्लोगिंग विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा.
No comments:
Post a Comment