Friday, April 1, 2011

amazing facts

जानिये कमाल की बातें!!!!!
  • एक बड़ा सूअर १४ गैलन पानी १ दिन में पी सकता है.
  • डेनमार्क में सूअर बहुत ज्यादा पाए जाते है,वहां सूअरों की संख्या इंसानों से दोगुनी है.
  • सूअर सबसे साफ़ जानवर होता है, वो केवल अपने आप को ठंडा रखने के लिए कीचड़ में बैठता है. 


  • ची हुआ हुआ दुनिया में कुते की सबसे छोटी नस्ल है.
  • इसके नाम का मतलब है -आसमान में छोटा सा कुता.








  • बिच्छु की पुरे विश्व में २००० के करीब जातियां पाई जाती हैं.
  • कमाल की बात तो यह है कि ये न्यूज़ीलैंड और अन्टार्क्टिका में नहीं पाए जाते हैं .








  • जिराफ अपने कानों को जीभ से साफ़ कर सकता है.
  • यह दुनिया का सबसे लम्बा जानवर होता है.
  • यह ऊंट से भी ज्यादा समय पानी के बिना रह सकता है.
  • इसकी जीभ ५० सेंटीमीटर लम्बी और काली होती है.







  • मगरमच्छ के १  जबड़े में २४ तीखे दांत होते हैं, जो उसे चबाने में बिलकुल मदद नहीं करते. 
  • धरती पर पहला मगरमच्छ दाएनासोर के समय पर आ गया था .
  • इसकी जीभ मुंह के उपरी हिस्से से चिपकी रहती है, जो बिलकुल भी नहीं हिलती.





  • स्टार फिश कि ८ आँखें होती हैं-हर पैर के अंत में.
  • १ गोल्ड फिश ४० साल तक जिंदा रहती है.
  • कुछ मछलियों कि आँखें उनके पेट के आकार की होती हैं.
  • इनकी पलके नहीं होती हैं, जबकि एक प्रकार की लैस होती है जो आखों की रक्षा करती है.





  • चिड़िया ज़रूरत पड़ने पर तैर भी सकती हैं.
  • विश्व में ७५% चिड़िया ६ माह के अंदर ही मर जाती हैं.








है न कमाल ही बात????

1 comment: