whats new??? 16-09-2010
नए रूप में नज़र आएगा ट्विटर
- तस्वीरें व विडियो चेक करने की सुविधा!
- मकसद इसे पहले से अधिक तेज़ और अनुभव देने वाला बनाना!
- अब साईट २ खिडकियों में बंटी नज़र आएगी!
- बीएस कुछ दिन का इंतज़ार और!
ब्रेन की भाषा समझती तकनीक
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ युता के वैज्ञानिकों द्वारा की गयी स्टडी में कामयाबी मिली!
- गंभीर पैरालिसिस के शिकार बोल पाने में असमर्थ लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी!
- इससे पता लग सकता है कि पैरालिसिस का शिकार व्यक्ति क्या कहना चाह रहा है?
- इसके लिए ब्रेन में २ ग्रिड इम्प्लांट कर दिए जाते हैं, जो सिग्नल को वर्ड्स में ट्रांस्लाते कर देता है!
- इस मेथड में अभी और सुधर कि ज़रूरत है!
२०३० तक ख़त्म हो जायेगा हीलियम का स्टॉक
- कर्नेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोबर्ट रिचर्डसन ने कहा कि अमेरिका दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाली हीलियम का ८० फीसदी सस्ते मूल्य पर मुहैया करवाता है!
- साथ ही कहा के आने वाले २५ से ३० सालों में यह भंडार ख़तम हो जायेंगे!
- इसका विकल्प मिलना भी सम्भव नहीं है!
- हीलियम बनाने का कोई केमिकल प्रोसेस नहीं है!
- हीलियम मुख्यतः धरती पर चट्टानों में उपलब्ध रेडियोधर्मी अल्फ़ा अवशेषों से पाया जाता है!
विवादित लेखक की मुकेश अम्बानी पर नयी किताब
- लेखक हमीश मेक्डोनाल्ड की नयी किताब का नाम है महाभारत इन पोल्येस्तर !
- पहली किताब पोलीएस्टर प्रिन्स १९९८ में आई थी, और उस समय उस पर बैन लगा दिया गया था!
- इस नयी किताब में मुकेश को ऊँची महफ़िल का शौकीन बताया गया है!
- अनिल पर टिपण्णी की गयी है कि वे उछल-कूद कर अपने आप को भगवत भक्त के रूप में देखा रहे हैं!
No comments:
Post a Comment