जी नमस्ते! बहुत दिनों बाद आज कुछ लिखने जा रही हूँ, अच्छा लग रहा है.......
चलिए आज आपको बताने जा रही हूँ हमारी फ्रेशर पार्टी के बारे में! ये पार्टी हमने हमारे जूनियर्स के स्वागत के लिए आयोजित की थी! काफी दिनों से कोशिश थी की ये पार्टी बस हो जाये क्योंकि पार्टी में बहुत सी अडचने आ रही थी, कभी पैसों की किल्लत तो कभी दोस्तों में आपसी नोंकझोंक! पर हम सब दोस्तों ने मिलकर अपनी पूरी कोशिश से आख़िरकार ४ अक्तूबर को पार्टी आयोजित की गयी! पार्टी का समय २ बजे रखा गया था लेकिन पार्टी लगभग ढाई तीन बजे शुरू हुई! शुरुआत में थोड़ी दुविधा सी लग रही थी! पर समय के साथ -२ साथ गाड़ी पटरी पर आ ही गयी और धीरे-२ प्रोग्राम ने रेस भी पकड़ ली! जुनिएर्स ने परिचय के साथ-२ अपनी कला का प्रदर्शन भी किया! किसी ने गीत सुनाया तो किसी ने शायरी की और कुछ तो गीतों की ताल पर थिरके भी! हमारे एक अध्यापक ने अपनी कविताओं से सबको आन्दित किया! साथ ही हमारे कुछ दोस्तों ने भी मंच पर नृत्य के रंग बिखेरे! साथ-२ खाने पीने का प्रोग्राम भी चलता रहा! कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को इनाम भी दिए गये और हमारे विभागाद्यक्ष श्री वीरेंदर सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों को सन्देश दिया !
इसी मौके पर हमने हमारे सीनियर्स को भी आमंत्रित किया था उनसे पूछने पर उन्होंने कहा की आज की पार्टी बकवास थी, हमने पार्टी के समय उन्हें १ बार भी नहीं पूछा वे अकेले पीछे बैठे रहे, जिसके लिए हम उनसे माफ़ी मांगते हैं!
पार्टी के अंत में सब विद्यार्थियों ने खूब डांस किया और एन्जॉय किया!
No comments:
Post a Comment